ANANDMAY JEEVAN DHARA

Re-Opening Dhyan Kendra & Inauguration of new residential accomodationh

ओम आनंदम
आनन्दमय जीवन धारा ज्ञान ध्यान समाधि योग स्थल गांव झुंडपुर सोनीपत हरियाणा 17 अप्रैल 2022 दिन रविवार को 2 वर्ष बाद साधकों के नए आवास के उद्घाटन समारोह के साथ Re-open हो गया है, इस समारोह कार्यक्रम का आरम्भ भजनो द्वारा तथा दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया, तत्पश्चात परम माँ भावना एवं सद्गुरु आनंद मैत्रेय जी द्वारा - पृथ्वी पर ध्यान आश्रमों की आवश्यकता क्यों ? विषय पर प्रकाश डाला गया तथा ध्यान कराया आगंतुक साधकों व मित्रों ने ध्यान का आनंद लिया उत्सव उपरांत साधकों के नए आवास, आनंद कुटीर, माता राज भोजनालय, मैत्रेय निवास एवं परम निवास का उद्घाटन किया गया|

Image Gallery