5 अगस्त दिन सोमवार को *"मोक्ष ध्यान"*
ध्यान योगी श्री विकसित मुनी जी का चातुर्मास आगरा में चल रहा है उसी की श्रंखला में आनंदमय जीवन धारा के संस्थापक युगल दंपत्ति परम आनंद मैत्रेय एवम् परम मां भावना के सानिध्य में 5 अगस्त दिन सोमवार को *"मोक्ष ध्यान"* का आयोजन हुआ।
जैन स्थानक के पदाधिकारियों ने परम आनंद मैत्रेय एवम् परम मां भावना का शॉल भेंट कर स्वागत किया और सभी ने *"मोक्ष ध्यान"* का लाभ उठाया।
दिल्ली से भी काफी साधकों ने भाग लिया।
अंतिम में फीडबैक एवम् प्रश्नोत्तर रहे, और भगवान महावीर की प्रार्थना द्वारा शिविर संपन्न हुआ।