(+91) 9211 546 090
(+91) 9315 490 642
img

निशुल्क शिविर
Share:  

||ओम आनंदम||


परम आनंद मैत्रेय एवं परम माँ भावना के सानिध्य मे 1 दिवसीय निशुल्क शिविर "अष्टांग योग" कपिलेश्वर मंदिर कपिल विहार पीतमपुरा दिल्ली में 19 जनवरी 2020 को प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहा।


इस शिविर में काफी मित्रों ने भाग लिया| परम मैत्रेय जी ने "अष्टांग योग" के विषय में बहुत ही अच्छे से समझाया और ध्यान करायें। साधको को ध्यान मे अन्य अन्य अनुभव रहे। अंतिम में स्वामीजी जो सन्देश देते हैं कि संसार में रहें प्रेम, मैत्री और आनंद से और जब भी समय मिले ध्यान में चले जाएँ। इसी सूत्र के साथ सभी ने आशीर्वाद लेते हुए और उत्सव मनाते हुए प्रस्थान किया।





आनंदमय जीवन धारा : आनन्द ध्यान योग केंद्र नरेला दिल्ली 40





आनन्द ध्यान योग आश्रम: झुंडपुर सोनीपत





सम्पर्क सूत्र : 9211546090