Vipashyana Dhyan 22 Dec 2019 In Pitampura
||ओम आनंदम||
परम आनंद मैत्रेय एवं परम माँ भावना के सानिध्य मे 1 दिवसीय निशुल्क शिविर "विपश्यना ध्यान" कपिलेश्वर मंदिर कपिल विहार पीतमपुरा दिल्ली में 22 दिसम्बर 2019 को प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहा।
इस शिविर में काफी मित्रों ने भाग लिया| परम मैत्रेय जी ने "विपश्यना" के विषय में बहुत ही अच्छे से समझाया और ध्यान करायें। साधको को ध्यान मे अन्य अन्य अनुभव रहे। साधकों ने अपने अनुभव शेयर किये और प्रश्न भी पूछे जिनका परम मैत्रेय जी ने बड़ी सहजता से उत्तर दिये|
अंतिम में स्वामीजी जो सन्देश देते हैं कि संसार में रहें प्रेम, मैत्री और आनंद से और जब भी समय मिले ध्यान में चले जाएँ। इसी सूत्र के साथ सभी ने आशीर्वाद लेते हुए और उत्सव मनाते हुए प्रस्थान किया।
आनंदमय जीवन धारा : आनन्द ध्यान योग केंद्र नरेला दिल्ली 40
आनन्द ध्यान योग आश्रम: झुंडपुर सोनीपत
सम्पर्क सूत्र : 9211546090